दुर्ग कलेक्टर जनदर्शन में बोले लोग- साहब, 5 साल पहले हुआ टेंडर आज तक नहीं बना नाली

दुर्ग कलेक्टर जनदर्शन में बोले लोग- साहब, 5 साल पहले हुआ टेंडर आज तक नहीं बना नाली

CG Prime News@दुर्ग. 112 people applied for the Durg Collector’s public hearingदुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह के जनदर्शन में सोमवार को 112 आवेदन मिले। जहां भिलाई के हुडको स्थित पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने की मांग वहां के रहवासियों ने की। वहीं ग्राम खपरी के सरपंच और ग्रामवासियों ने स्कूल में शिक्षक की मांग की। खुर्सीपार वार्डवासियों ने टूटी नाली का पुनर्निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। जनदर्शन में प्राप्त समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

112 आवेदन मिले

कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 112 आवेदन प्राप्त हुए।

शिक्षक की मांग की ग्रामीणों ने

ग्राम खपरी सरपंच एवं ग्रामवासियों ने शिक्षक की मांग की। उन्होंने बताया कि धमधा शासकीय प्राथमिक शाला खपरी (बरहापुर) धमधा में कार्यरत सहायक शिक्षक के निलंबन के बाद शाला में शिक्षक की कमी हो गई है। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शाला प्रबंधन द्वारा विभाग को शीघ्र एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि शिक्षण कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

टंकी से हजारों लीटर पानी रोज बह जाता है

हुडको संघर्ष समिति के संयोजक ने हुडको स्थित पानी टंकी का जीर्णोद्धार करने की मांग की। उन्होंने बताया कि भिलाई हुडको सेक्टर वार्ड क्रमांक 69 स्थित पानी की टंकी में संधारण के अभाव में आधा दर्जन स्थानों पर छेद हो गए हैं। जिससे रोजाना हजारों लीटर पेयजल बह रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह टंकी बीएसपी द्वारा लगभग 40 वर्ष पूर्व निर्मित की गई थी। अब इसके कॉलम जर्जर हो चुके हैं। पिछले पांच वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

पांच साल पहले हुआ टेंडर अब तक नहीं बना नाली

भिलाई निवासी ने नाली की मरम्मत कराने आवेदन दिया। खुर्सीपार वार्ड क्रमांक 47 के समीप स्थित बड़ी नाली पिछले पांच वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है। नाली पूरी तरह टूटने की कगार पर है। जिससे आसपास के रहवासियों में भय का माहौल है। स्थानीय निवासी ने बताया कि नाली का टेंडर लगभग पांच वर्ष पूर्व जारी हुआ था, परंतु कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।

समय के साथ नाली के किनारे की मिट्टी कटकर गहरी खाई बन गई है। जिससे प्लॉट और मकान को भी नुकसान पहुंच रहा है। नाली की गहराई बढऩे से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में वार्ड पार्षद को भी जानकारी दी गई थी। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम भिलाई को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

Related posts

दुर्ग जिले में तालाब में नहाने गए 16 साल के लड़के की डूबने से मौत, लोगों ने बचाने की कोशिश पर नहीं बचा पाए जान

बिलासपुर ट्रेन हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 11, लोको पायलट की मौत, Railway ने 20 घायलों की सूची जारी की

भिलाई में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 18 लाख की ठगी, फेसबुक और टेलीग्राम के माध्यम से दिया गया झांसा