उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को दुर्ग कलेक्टर ने दिखायी हरी झण्डी, असाक्षर लोगों को साक्षर करने चल रही मुहिम

उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को दुर्ग कलेक्टर ने दिखायी हरी झण्डी, असाक्षर लोगों को साक्षर करने चल रही मुहिम

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में 1 से 8 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया है। बुधवार को कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट परिसर से उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जन-जन तक उल्लास नवभारत साक्षरता का यह संदेश पहुंचाया जाएगा ताकि जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी असाक्षर लोगों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान कराकर डिजिटल युग के लिए तैयार कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

असाक्षर लोगों को साक्षर करने की मुहिम
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर 2024 के उपलक्ष्य में जिले में 1 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक अंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उल्लास नवभारत कार्यक्रम अंतर्गत असाक्षर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, सहायक संचालक अमित घोष के साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस