Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

CG Prime News@दुर्ग. Action taken against two petrol pumps in Durg district for dispensing petrol without helmets दुर्ग जिले में बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित कर दी है। प्रशासन के निर्देशानुसार नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान (no helmet no fuel campaign) के तहत आज खाद्य विभाग की जांच टीम ने रिसाली क्षेत्र स्थित महामाया फ्यूल्स और रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, पुलगांव नाका पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। बिना हेलमेट पेट्रोल देने के कारण दोनों पेट्रोल पंपों की सप्लाई रोक दी है।

वितरण किया स्थगित

खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पाया गया कि दोनों पंपों पर बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल प्रदान किया जा रहा था। इस पर जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों पंपों में आगामी आदेश तक पेट्रोल वितरण स्थगित कर दिया गया है।

कलेक्टर ने पहले ही दिया था निर्देश

बतां दें कि जिला कलेक्टर द्वारा पहले ही सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किए गए थे कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए। स्वयं की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल भरवाएं। इसी अभियान के निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिली है। जिसके चलते दो पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश