Durg Breaking: विकासखंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, जन समस्या निवारण शिविर में शराब पीकर पहुंचा अधिकारी, संभागायुक्त ने किया निलंबित

Breaking: किसान से रिश्वत मांगने वाला पटवारी सस्पेंड, SDM ऑफिस के सामने ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था प्रदर्शन, अधिकारी से भी भिड़े युवा नेता

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. जन समस्या निवारण शिविर में शराब पीकर आने वाले कबीरधाम जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दुर्ग संभागायुक्त एसएन राठौर ने निलंबित कर दिया है। संभागायुक्त जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत घनश्याम प्रसाद बेनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया जिला कबीरधाम को कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही और कदाचार बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

कलेक्टर ने दिया था प्रस्ताव
कलेक्टर कबीरधाम ने निलंबित अधिकारी के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। प्रस्ताव के अनुसार घनश्याम प्रसाद बेनर्जी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पण्डरिया जिला कबीरधाम ने ग्राम बाधामुड़ा विकासखण्ड पण्डरिया, जिला कबीरधाम में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में मद्यपान कर उपस्थित होकर शासन की छवि धूमिल किया है। घनश्याम प्रसाद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 23 का पालन न कर कर्तव्य अवधि में मादक पेय शराब का सेवन कर अवचार किया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश