Durg: किसानों से दूध डेयरी लोन के नाम धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, बैंक मैनेजर भी था स्कैम में शामिल

Durg: किसानों से दूध डेयरी लोन के नाम धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, बैंक मैनेजर भी था स्कैम में शामिल

CG Prime News@दुर्ग. 46 lakh fraud in the name of milk dairy loan and insurance in Durg district  दुर्ग जिले के धमधा ब्लाक में किसानों को दूध डेयरी लोन दिलाने और बीमा कराने का झांसा देकर 46 लाख की धोखाधड़ी करने वाले 6 आरोपियों को धमधा थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक दिन पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के एक कर्मचारी और महिला एजेंट को गिरफ्तार किया था। इस तरह इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दुर्ग जिले में दूध डेयरी लोन और बीमा के नाम पर 46 लाख की धोखाधड़ी, HDFC बैंक का कर्मचारी और एजेंट गिरफ्तार

बैंक मैनेजर भी स्कैम में शामिल

धमधा थाना पुलिस ने बताया कि एचडीएफसी बैंक के मैनेजर बी. ईश्वर राव मुख्य आरोपी विकास सोनी का सहयोगी है। पुलिस ने इस पूरे स्कैम में किस आरोपी को क्या भूमिका है, उसे भी बताया है। एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी विकास सोनी और महिला एजेंट मधु पटेल ने लोन दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का खाता खोला था।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी अपराध में भूमिका

1. भागवत ठाकुर उम्र 65 वर्ष सा0 ग्राम राहतादाह धमधा-खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरण करना
2. हरिशचंद यादव उम्र 35 वर्ष सा0 यादव पारा धमधा-खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना
3. मुकेश पटेल उम्र 25 वर्ष सा0 ग्राम परसकोल, धमधा – खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना
4. बी. ईश्वर राव उम्र 38 वर्ष सा0 सेक्टर 06 भिलाई- बैंक मैनेजर जो मुख्य आरोपी के साथ सहयोगी
5. जवाहर सोनी उम्र 60 वर्ष सा0 यादव पारा धमधा – पैसा कलेक्ट करके आरोपी को पहुंचता था
6. हेमंत सिन्हा उम्र 28 वर्ष सा0 ग्राम डेहरी चौकी देवकर थाना साजा बेमेतरा-खाते में पैसा लेना और उसे आरोपी को हस्तांतरित करना

26 खाताधारकों से लिया 10 प्रतिशत कमीशन

दोनों आरोपियों ने 10 लाख रूपए लोन का प्रलाोभन दिया। 26 खाता धारकों से 10 प्रतिशत कमीशन भी लिया। वहीं सिक्योरिटी के नाम पर खाताधारकों से हस्ताक्षरयुक्त चेक लेकर खातों से लाखों रूपए निकाल लिया। दोनों आरोपियों ने रकम को अपने-अपने करीबी रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया था। पीडि़त ग्राम घोटा निवासी चंद्रिका पटेल ने इस पूरे मामले की शिकायत धमधा थाना में दर्ज कराई है।

40 प्रतिशत सब्सिडी का दिया झांसा

पीडि़त ने बताया कि आरोपी मधु पटेल ग्राम परसकोल धमधा ने एचडीएफसी बैंक धमधा के कर्मचारी विकास सोनी के साथ मिलकर उससे और अन्य 26 ग्रामवासियों से धोखाधड़ी किया। दुग्ध उत्पादन हेतु प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने का प्रलोभन देकर एक ग्रामीणों का एक से अधिक खाता एचडीएफसी बैंक में खुलवाकर लोन में 40 प्रतिशत की सब्सिडी व कम दिन में ब्याज पटाने का झांसा देकर खाताधारकों से सिक्योरिटी बतौर 3-3 चेक प्राप्त किया गया। चेक के माध्यम से सभी खाताधारकों के खाता से रकम निकालकर अपने करीबी रिश्तेदारों-परिचितों के खाता में ट्रांसफर किया गया। इस तरह आरोपियों के द्वारा 45,92, 250/- रूपये की धोखाधड़ी की गई है।

 

Related posts

सिलतरा में पुलिस एक्शन: 14 आरोपी का बाजार चौक से निकली बारात

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में