CG Prime News@दुर्ग. Durg: 3 youths arrested for drug trafficking ऑपरेशन विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुम्हारी थाना पुलिस ने 50 अल्प्राजोनलम टेबलेट, 240 कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
ग्राहक तलाश रहे थे आरोपी
एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 31 दिसंबर को ग्राम रामपुर चोरहा पानी टंकी के पास अहिवारा रोड में 3 अज्ञात आरोपी अवैध प्रतिबंधात्मक दवाईयों की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर कुम्हारी थाना पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुंची। पुलिस को आते देख संदेही भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
तलाशी लेने पर मिली नशीली दवाईयां
संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद इकबाल, ब्रिजेश कुमार पासवान और मोहम्मद नजरे आलम बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50 अल्प्राजोनलम टेबलेट, 240 नग कैप्सूल प्रॉक्सीलम स्पास जब्त किया गया । आरोपियों द्वारा नशीली दवाईयां बेचना स्वीकार करने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कुम्हारी में अपराध के 257/25 धारा 20 (बी), 8 (सी), 27(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. मोहम्मद इकबाल उम्र 40 साल डीएमसी तालाब कुम्हारी
2. ब्रिजेश कुमार पासवान उम्र 27 साल रावतपुरा कॉलोनी भाठागांव।
3. मोहम्मद नजरे आलम उम्र 38 साल रायपुर।