CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में अज्ञात व्यक्ति ने नगर पालिका द्वारा लगाए साइन बोर्ड में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर (baba saheb ambedkar ) की तस्वीर पर कीचड़ और गोबर फेंक दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। पूरा मामला डोंगरगढ़ के वार्ड क्रमांक 8 बधिया टोला की है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। इधर शनिवार सुबह जब लोगों की नजर बाबा साहेब की तस्वीर पर पड़ी तो बवाल मच गया। घटना से आक्रोशित बौद्ध समाज के लोगों ने शनिवार को कार्रवाई की मांग लेकर चक्काजाम कर दिया।
छत्तीसगढ़ में बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो पर फेंका गोबर और कीचड़, डोंगरगढ़ में जमकर बवाल
नगर पालिका और पुलिस ने संभाला मोर्चा
मामले की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंचकर पानी से पोस्टर को साफ किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
सड़क पर उतरे बौद्ध समाज के लोग
बधिया टोला में आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही बौद्ध समाज के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बाबा साहेब का द्वार और पोस्टर लगे 24 घंटे भी नहीं हुए थे। इस घटना से वार्ड में तनाव का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।