शराबी कार ड्राइवर ने जमकर मचाया उत्पात! दुकान, कार और स्कूटी सवारों को मारी टक्कर… मचा बवाल, देखें Video

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नशेड़ी कार चालक ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया है। तेज रफ्तार में शराबी ड्राइवर ने विंध्यवासिनी मंदिर के पास फूलमाला की दुकान, कार और स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मारी। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। मामला कोतवाली पुलिस थाना का है।

जानकारी के मुताबिक, कार ( टाटा टिआगो – सीजी 05 ए जे 5336) में 2 लोग सवार थे। इसी दौरान शराबी ड्राइवर ने शहर के प्रसिद्ध विध्यवासिनी मंदिर के पास लगे फूल-माला की दुकान को रौंद दिया। तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने सड़क पर कई स्कूटी सवारों, कारों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया।

एक बड़ा हादसा टल गया

गनीमत रही कि समय रहते लोग सतर्क हो गए और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पास में एक बारात निकलने ही वाली थी। चालक की इस लापरवाही से बाराती डर गए और हड़कंप का माहौल बन गया।

बता दें कि इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन संयोगवश कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कई वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

कार ने मचाया था तांडव

कुछ महीनें पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया था। यह घटना शहर के तेलीबांधा ब्रिज पर घटी। कार की चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हिट एंड रन में प्रिया साहू नाम की महिला की मौत हुई थी। वहीं, रिया बंजारे और ललिता साहू घायल हो गए थे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश