जशपुर | जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतबा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबारी मोहित कुमार गुप्ता (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 640 नग प्रतिबंधित विस्कोरेक्स कोडीन फास्फेट कफ सिरप बरामद की है। जब्त नशीली कफ सिरप की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 लाख 11 हजार रुपये बताई जा रही है।
उड़ीसा से ला रहा था नशीली कफ सिरप
पुलिस को पूर्व से सूचना मिल रही थी कि ग्राम सुरंगपानी निवासी मोहित गुप्ता लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
लाखझार घाट पर हुई घेराबंदी
22 जनवरी को सूचना मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल से उड़ीसा से प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर अपने गांव लौट रहा है। इस पर कोतबा पुलिस ने लाखझार घाट के पास नाकाबंदी की। ग्राम फरसाटोली की ओर से आते समय बिना नंबर की होंडा सिटी 110 मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई।
जंगल से भी बरामद हुए कार्टून
तलाशी के दौरान दो कार्टून में 320 शीशी कफ सिरप मिलीं। पूछताछ पर आरोपी की निशानदेही से जंगल में छिपाकर रखे गए दो और कार्टून बरामद किए गए। इस तरह कुल 4 कार्टून में 640 शीशी (64,000 मिलीलीटर) नशीली कफ सिरप जब्त की गई। साथ ही मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन भी जप्त किया गया।
नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: एसएसपी
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के कारोबार पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है और ऑपरेशन आघात आगे भी जारी रहेगा।