21 जनवरी को ड्राइविंग लाइसेंस शिविर

सड़क सुरक्षा माह के तहत 21 जनवरी को वीर सावरकर भवन में ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन

भिलाई | सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 21 जनवरी को वीर सावरकर भवन में आयोजित होगा। शिविर का आयोजन परिवहन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित विभिन्न आवश्यक सेवाएँ प्रदान की जाएँगी।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयोजन

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह एवं अमित पटेल के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के शिविरों से न केवल नागरिकों को सुविधाजनक सेवाएँ मिलती हैं, बल्कि यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है।

लाइसेंस सेवाओं के साथ मिलेगा मार्गदर्शन

एसडीओपी यातायात कृष्णा चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें यह ड्राइविंग लाइसेंस शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है। शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित मार्गदर्शन, प्रक्रियात्मक जानकारी तथा यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ दी जाएँगी।

नागरिकों से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील

यातायात प्रभारी अजय कांत तिवारी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों तक सेवाएँ पहुँचाना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शिविर में उपस्थित होकर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएँ और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

Related posts

जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

काम दिलाने के झांसे में युवती की खरीद-फरोख्त, आरोपी गिरफ्तार

सब्जी विक्रेता से मारपीट व लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार