दिल्ली ब्लास्ट: i 20 कार में बैठा था पुलवामा का डॉ. उमर, पुलिस ने उसके भाई और माता-पिता को लिया हिरासत में

दिल्ली ब्लास्ट: i 20 कार में बैठा था पुलवामा का डॉ. उमर, पुलिस ने उसके भाई और माता-पिता को लिया हिरासत में

CG Prime News@दिल्ली. Delhi Blast: Pulwama resident Dr. Umar was in the i20 car, police detained his brother and parents दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन की पार्किंग के पास सोमवार शाम 6.52 पर हुए कार ब्लास्ट के 24 घंटे बीत चुके हैं। अब तक 12 लोगों की मौत हुई। 20 से ज्यादा घायलों का इलाज जारी है। मरने वालों में 2 महिलाएं भी हैं। अब तक दो शवों की पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान DNA टेस्ट से होगी। मंगलवार शाम तक ब्लास्ट वाली जगह से फोरेंसिक टीम ने 42 सबूत जुटाए। इनमें उस i20 कार (जिसमें ब्लास्ट हुआ) उसके पार्ट्स के टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर, बोनट के पार्ट्स समेत दूसरे हिस्से शामिल हैं। बुधवार से इन सबूतों की जांच शुरू होगी।

दिल्ली ब्लास्ट: i 20 कार में बैठा था पुलवामा का डॉ. उमर, पुलिस ने उसके भाई और माता-पिता को लिया हिरासत में

3 घंटे तक कार सवार डॉ. मोहम्मद उमर नबी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धमाके से पहले 3 घंटे तक कार सवार डॉ. मोहम्मद उमर नबी मेट्रो की पार्किंग में बैठा रहा था। पार्किंग CCTV से इसका खुलासा हुआ है। हालांकि अब कार ब्लास्ट की जांच अब NIA को सौंपी गई है।

काला मास्क लगाए नजर आया था डॉ. उमर नबी

दिल्ली पुलिस ने बताया था कि i20 कार में बैठे शख्स का नाम डॉ. मोहम्मद उमर नबी है। वह पुलवामा का रहने वाला है। उसने विस्फोट में खुद को उड़ा लिया। उसके DNA टेस्ट के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसके माता-पिता और दो भाइयों समेत को हिरासत में लिया। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम करीब 6.52 बजे हुए ब्लास्ट में जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल हुआ, उसका CCTV फुटेज भी सामने आया। मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकल रही कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा दिखाई दिया। वो उमर नबी था।

दिल्ली ब्लास्ट: i 20 कार में बैठा था पुलवामा का डॉ. उमर, पुलिस ने उसके भाई और माता-पिता को लिया हिरासत में

पुलवामा से ही उमर के दोस्त डॉ. सज्जाद को भी हिरासत में लिया गया। इधर हरियाणा के फरीदाबाद से एक महिला डॉ. शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी हुई है। शाहीन भारत में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की हेड थी। पाकिस्तान में आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया इसी चीफ है।

गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली ब्लास्ट पर जगदलपुर में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से गृह मंत्रालय नहीं संभल रहा है। इस घटना की वे जिम्मेदारी लें या फिर उन्हें पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए जिन एजेंसियों का काम होना चाहिए था, वो एजेंसियां विपक्ष के नेताओं की जासूसी कर रही है। पत्रकारों के पीछे पड़ी थी।

इस पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देश का व्यक्ति देश के अंदर ब्लास्ट नहीं करेगा। देश विरोधी संगठन और देश विरोधी ताकतें देश के अंदर सक्रिय हैं। उनकी ही यह करतूत है। जो निंदनीय है। इसलिए इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। देश की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए।

राजनीति नहीं करनी चाहिए

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुलवामा में हमला हुआ। हमले के बाद जवाब भी दिया गया। 10 साल बाद विस्फोट की घटना हुई है। ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए। पहले स्थिति सामान्य होने दें, फिर सदन में चर्चा करें। अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ और आपने राजनीति शुरू कर दी। यह राजनीति में निम्नता है। बता दें कि, दिल्ली ब्लास्ट में अब 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार