दिवाली-छठ पूजा पर Railway चलाएगा 4 पूजा स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दी बड़ी सुविधा

दिवाली-छठ पूजा पर रेलवे चलाएगा 4 पूजा स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दी बड़ी सुविधा

CG Prime News@रायपुर.Railways will run 4 Puja special trains on Diwali-Chhath Puja छत्त्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को रेलवे ने त्योहारों पर बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। दिवाली-छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ से 4 और स्पेशल ट्रेन चलेगी। इनमें दुर्ग-सुलतानपुर, चर्लापल्ली-रक्सौल, गोंदिया-पटना और दुर्ग-पटना शामिल है।

150 पूजा स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा 39 ट्रेनें चलाई जाएंगी। वहीं 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 30 ट्रेनें कैंसिल की गई है। 6 गाडिय़ों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

मिलेगी सुविधा

रेलवे प्रशासन का कहना है कि इन ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म बर्थ और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। इससे छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, दिल्ली और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्य से यात्रियों का सफर आसान होगा।

30 फेरों में चलेगी ट्रेन

इससे पहले भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जोन से त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 4 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। ये ट्रेनें 30 फेरों में चलेंगी। यानी छत्तीसगढ़ से कुल 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।

ट्रेनों की संख्या आगे बढ़ाई जा सकती है

रेलवे प्रशासन का कहना है कि भीड़ को देखते हुए जरूरत के अनुसार पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या आगे बढ़ाई भी जा सकती है। स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने के लिए एडवांस बुकिंग कराएं।

देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी

बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ही 12000 से अधिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है। जिन ट्रेनों के संचालन की योजना बन चुकी है। उनका नोटिफिकेशन भी अब जारी जा रहा है।

21 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिनके माध्यम से कुल 2024 अतिरिक्त फेरे (ट्रिप्स) सुनिश्चित किए जाएंगे।

31 अगस्त से 15 सितंबर तक ट्रेनें कैंसिल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चौथी रेलवे लाइन का काम शुरू होने जा रहा है। इस कारण 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इन ट्रेनों में एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों शामिल हैं।

Related posts

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल