इस्पात नगरी भिलाई में 25 से 29 दिसंबर तक दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन

ध्वज पूजन कार्यक्रम में शामिल दुर्ग प्रभारी मंत्री विजय शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि

भिलाई में दिव्य हनुमंत कथा का शुभारंभ

इस्पात नगरी भिलाई में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण को सशक्त करने के उद्देश्य से 25 से 29 दिसंबर 2025 तक दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जयंती स्टेडियम के समीप स्थित ग्राउंड में सेवा समर्पण समिति द्वारा किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

ध्वज पूजन कार्यक्रम संपन्न

कथा आयोजन के पूर्व सोमवार को विधि-विधान से ध्वज पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव भी मौजूद रहे।

हनुमंत एवं ध्वज पूजन के साथ किया गया शुभारंभ

कार्यक्रम स्थल पर विधिवत हनुमंत पूजन एवं ध्वज फहराकर आयोजन की औपचारिक शुरुआत की गई। ध्वज पूजन के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

जनप्रतिनिधियों और नगरवासियों की रही सहभागिता

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष एवं सेवा समर्पण समिति के संयोजक राकेश पाण्डेय, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, पूर्व मंत्री रमशीला साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

आयोजकों ने बताया कि दिव्य हनुमंत कथा के दौरान प्रतिदिन भक्ति, संस्कार और आध्यात्मिक संदेशों से ओतप्रोत प्रवचन होंगे, जिससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार