शिवनाथ नदी में बह रही थी महिला लाश, गोताखोरों ने किया रेस्क्यू

मंदिर के पास मिला पत्र और स्कूटर की चाबी

CG Prime News@भिलाई. शिवनाथ नदी में एक महिला की लाश बहते हुए मुक्तिधाम की तरफ आ रही थी। गोताखोरों ने उसे देखा और रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक महिला का शव शिननाथ नदी में बहते हुए आ रही थी। उम्र करीब 40 वर्ष होगी। महमरा एनीकट के पास खड़े लोगों ने देखा। आवाज लगाई मछुआरें मौकए पर पहुंचे। उनकी मदद से महिला के शव को नदी से बाहर निकाला गया। महिला के शरीर पर कही चोट के निशान नहीं मिले। आशंका है कि नहाते समय महिला नदी में बह गई है।

शिव मंदिर पर मिली चिट्ठी और चाबी

पुलिस ने बताया कि महमरा एनीकट के पास स्थित शिव मंदिर के पास एक चिट्ठी और स्कूटर की चाभी मिली है। पुलिस ने आय पास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कोई ऐसी बात नहीं आई कि किसी ने सुसाइड किया। फिलहाल पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस