दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर, झीरम हमले के मास्टरमाइंड चैतू के मारे जाने की चर्चा

दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर, झीरम हमले के मास्टरमाइंड चैतू के मारे जाने की चर्चा

CG Prime News@जगदलपुर. Naxal Encounter in dantewada छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मंगलवार को 5 सशस्त्र नक्सलियों को मार गिराया है। दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर यह मुठभेड़ हुई है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 सशस्त्र माओवादियों का शव बरामद कर लिया गया है। जवान मुठभेड़ में पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनकी वापसी भी हो रही है।

चैतू के मारे जाने की चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में झीरम हमले के मास्टरमाइंड चैतू के मारे जाने की चर्चा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 3 नक्सलियों के शवों के साथ इंसास राइफल बरामद किया गया है। वहीं मुठभेड़ स्थल से एक दो पन्नों का गोडी भाषा में लिखा नक्सलियों का पत्र भी मिला है।

मारे थे 30 नक्सली

दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर 4 दिन पहले दो मुठभेड़ में फोर्स ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों को उनके टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन) माह में ही सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

500 जवानों को भेजा था ऑपरेशन में

मंगलवार को हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर एक दिन पहले दंतेवाड़ा और बीजापुर से करीब 500 जवानों को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। वहीं आज 25 मार्च की सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। डीआईजी (DIG) कमलोचन कश्यप का कहना है कि जो नक्सली मारे गए हैं, उनकी पहचान की जा रही है। पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जो नक्सली मारे गए हैं वे कौन-कौन से कैडर के हैं।

जानिए कौन है चैतू

झीरम हमले का मास्टरमाइंड माओवादी (Maoists) चैतू दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का कैडर है। चर्चा है कि नक्सलियों ने हाल ही में इसे सेंट्रल कमेटी मेंबर में शामिल किया गया है। अगर चैतू सीसीएम मेंबर निकला तो उस पर 1 करोड़ का इनाम होगा। दरभा डिविजन का इंचार्ज रहते हुए चैतू ने झीरम कांड को अंजाम दिया था।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल