टाउनशिप सेंट्रल एवेन्यू और एनएच-५३ पर आज से हेलमेट अनिवार्य, पकड़े जाने पर सीधे कार्यवाही

घर से हेलमेट लगाकर निकले

CG Prime News@भिलाई. टाउनशिप सेंट्रल एवेंन्यू और एनएच-५३ पर बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते पकड़े गए तो पुलिस अब नहीं छोड़ेगी। आज से ट्रैफिक पुलिस सख्ती से पेश आएगी। पुलिस चौक चौराहों पर खड़े होकर सीधे कार्रवाई करने जा रही है। इस लिए चालानी कार्रवाई से बचना है तो हेलमेट लगाकर ही घर से निकले।

ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बुधवार को ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की नेहरुनगर कार्यालय में बैठक ली। उन्होंने दंडाधिकारी और एसएसपी के आदेश का पालन सख्ती से कराने की बात कही। 1 फरवरी से नेशनल हाईवे एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग पर अभियान चलाएं। इस अभियान में यातायात के साथ थाना और चौकी का बल भी सम्मलित होगा। दो पहिया वाहन चालन बिना हेलमेट मिले तो उनके खिलाफ सीधे कार्रवाई करें।

नहीं चलेगी सिफारिश

डीएसपी ने हेलमेट पहनाने के लिए सख्ती से पेश आने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट पकड़ाते है। उनके खिलाफ कार्रवाई करें। किसी प्रकार की सिफारिशों को नहीं सुनना है। उन्होंने कहा कि पुलिस का जवान यदि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते पकड़ा गया तो उस पर भी विशेष कार्यवाही करें।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार