डिप्टी CM अरूण साव और श्रम मंत्री का गुस्साए ग्रामीणों ने रोका काफिला, बोले हमारे घरों में पानी घुस गया, बताएं क्या करें

डिप्टी CM अरूण साव और श्रम मंत्री का गुस्साए ग्रामीणों ने रोका काफिला, बोले हमारे घरों में पानी घुस गया, बताएं क्या करें

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और जलभराव की समस्या से परेशान आम लोगों ने डिप्टी सीएम (Deputy CM Arun Saw) और श्रम मंत्री का काफिला रोक दिया। यह पूरा घटनाक्रम कोरबा जिले के पाली का है। जहां एक कार्यक्रम में जा रहे जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन (Labor Minister) के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया। लगातार बारिश से उत्पन्न जलभराव की समस्या से आक्रोशित ग्रामीणों और दुकानदारों ने प्रशासन की उदासीनता का दोनों मंत्रियों के सामने ही जमकर विरोध किया।

डिप्टी CM अरूण साव और श्रम मंत्री का गुस्साए ग्रामीणों ने रोका काफिला, बोले हमारे घरों में पानी घुस गया, बताएं क्या करें

बीच सड़क खड़े हो गए ग्रामीण

परेशान ग्रामीणों और दुकानदारों ने जैसे ही दोनों मंत्रियों का काफिला देखे वो बीच सड़क खड़े हो गए। घटना के दौरान सबसे पहले पुलिस की गाड़ी रुकी। ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी और जनप्रतिनिधियों से मिलने की मांग की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने विरोध कर रहे लोगों का वीडियो भी बनाया।

दिया समाधान का आश्वासन

कलेक्टर अजीत वसंत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने अपनी गाड़ी से उतरकर लोगों से बातचीत की। ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में पानी घुस रहा है। कलेक्टर ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोगों ने काफिले को आगे बढऩे दिया।

काफिले में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी भी मौजूद थे। जलभराव की समस्या सिर्फ पाली तक ही सीमित नहीं है। पूरे जिले के कई वार्डों और बस्तियों में पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें और पुल टूटने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश