शराब पीने से हुई मौत, परिवार ने सर्पदंश बताकर ले लिया सरकारी मुआवजा, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने कब्र खुदवाकर निकली लाश, फिर कराया पोस्टमार्टम, सामने आ गई सच्चाई

बिलासपुर। शासन से मुआवजा पाने के लिए मृतक के स्वजन यहां तक जा सकते हैं, यह सोचा भी नहीं जा सकता। बिलासपुर में ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जहां मृतक के परिजनों ने सामान्य बीमारी से मौत के मामले को सांप काटने से मौत बताकर सरकार से मुआवजा लिया है।

हालांकि इसकी जानकारी होते ही मामले में बिल्हा पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की है। इसी के तहत रविवार को कब्र खोदकर मृतक का शव निकलवाया गया। इसके बाद उसका दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया है।

ले लिया सरकारी मुआवजा

बता दें कि जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के पोड़ी निवासी शिवकुमार घृतलहरे (36) की मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस की जांच में स्वजनों का झूठ पकड़ा जा चुका है। जिसके बाद अपने बयान में स्वजन ने दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने की बात स्वीकारी है।

वहीं अब पुष्टि के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और इससे जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

शराब से मौत को बताया सर्पदंश

बता दें कि शिवकुमार घृतलहरे की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को शव को कब्र से निकालकर तहसीलदार की मौजूदगी में सिम्स में दोबारा पोस्टमार्टम करवाया। जिससे मौत के पीछे छिपी साजिश की परतें अब खुलने लगी। 12 नवंबर 2023 को शिवकुमार को उल्टी और झाग आने की शिकायत पर स्वजन बिल्हा सीएचसी ले गए थे।

हालत बिगड़ने पर उसे सिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 14 नवंबर को उनकी मौत हो गई। स्वजन ने दावा किया था कि शिवकुमार को सांप ने काटा था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही लिखा गया। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि शव के पैरों में कोई सांप काटने का निशान नहीं था।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश