Death by negligence : पहाड़ी कोरवा आश्रम के 7 साल के बच्चे की मौत, अंबिकापुर लाते समय रास्ते में दम तोड़ा, अफसर निलंबित

बलरामपुर। Death by negligence राजपुर विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ में पढ़ने वाले पहली कक्षा के छात्र अजीत सिंह (7 वर्ष) की इलाज के अभाव में मौत हो गई। अजीत शनिवार से बीमार था और उसे पेचिश की शिकायत थी। हालत बिगड़ने पर रविवार को उसे इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही एम्बुलेंस में उसने Death by negligence दम तोड़ दिया। आश्रम की लापरवाही के चलते छात्र की मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

एक निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा ने बताया कि मामले में विकासखंड राजपुर के पहाड़ी कोरवा आश्रम लाऊ के छात्र अजीत कुमार की मृत्यु हुई है। Death by negligence इसमें प्रथम दृष्टया वहां के प्रभारी अधीक्षक बीरसाय मरावी की लापरवाही प्रमाणित पाई गई है। उक्त लापरवाही प्रमाणित किए जाने कारण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश