सुपेला देशी शराब भट्टी में धक्का-मुक्की के बाद युवक पर किया जानलेवा हमला, मां की शिकायत पर आरोपी रियाज गिरफ्तार

सुपेला देशी शराब भट्टी में धक्का-मुक्की के बाद युवक पर किया जानलेवा हमला, मां की शिकायत पर आरोपी रियाज गिरफ्तार

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. देशी शराब भट्टी में धक्का-मुक्की होने पर युवक पर प्राण घातक हमला करने वाले आरोपी को सुपेला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 24 मई की रात को प्रार्थिया मीना सिंह ले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसका बेटा आकाश सिंह देशी शराब भट्टी के पास गया था। जहां काफी भीड़ भाड़ होने से रियाज नामक व्यक्ति से धक्का-मुक्की हो गई। जिसके बाद रियाज ने आवेश में आकर युवक पर दारू की बॉटल से ताबड़तोड़ वार करते हुए प्राणघातक हमला कर दिया। हमले से घायल लहू लुहान युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा
पीडि़त की मां के शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई। इसी बीच पता चला कि आरोपी मोहम्मद रियाज, पिता मोहम्मद रब्बुदीन उम्र 26 साल निवासी शंकर पारा सुपेला में छुपा है। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नीलकुसुम भदौरिया राजेश सिंह, प्र.आर. संतोष राज, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस