सरकारी ऑफिस में घुसकर पत्नी पर जानलेवा हमला, EX पति ने ‘सूजा’ से पीठ और सीने में किए कई वार, मचा हड़कंप

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी पति ने नगर पालिका कार्यालय में अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तृप्ति को पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं, जिससे वे खून से लथपथ होकर बेहोश हो गईं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद का है।

घटना के संबंध में तृप्ति की मां, जो ग्राम कुरूद की रहने वाली और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, ने बताया कि उन्हें दोपहर में नगर पालिका कर्मचारी लव मिश्रा ने फोन पर सूचना दी कि दिनेश मिश्रा ने कार्यालय परिसर में तृप्ति पर हमला किया है। सूचना मिलते ही वे परिचित रमेश यादव के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचीं, जहां लव मिश्रा ने बताया कि तृप्ति को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी मंदिर हसौद ले जाया गया है।

मां को रोते हुए बेटी ने बताई आपबीती

वहीं घायल बेटी ने अपनी मां को रोते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:45 बजे वे अपने टेबल पर काम कर रही थीं, तभी दिनेश मिश्रा ने उनके टेबल पर रखे लोहे के सूजा से जान से मारने की नीयत से हमाल कर दिया। इस हमले में तृप्ति के पीठ और सीने में गंभीर चोटें आईं जिससे वे बेहोश हो गईं। मौजूद अन्य कर्मचारियों ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वही आरोपी दिनेश मिश्रा अभी फरार बताया जा रहा है। बता दें कि तृप्ति मिश्रा का उनके पति दिनेश से तलाक हो चुका है।

Related posts

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश