रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत आज दिनांक 10 जनवरी 2026 की सुबह एक निषाद ढाबा में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही उरला पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की गई।
प्रथम दृष्टया भारी वस्तु से चोट के निशान
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर डाला (भारी वाहन का हिस्सा) लगने से आई चोट के स्पष्ट निशान पाए गए। उपलब्ध तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हुआ कि इन्हीं चोटों के कारण व्यक्ति की मृत्यु हुई है।
मृतक की पहचान ड्राइवर दिनेश के रूप में
मृतक की पहचान दिनेश, पेशे से ड्राइवर, के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि दिनांक 09 जनवरी 2026 को शाम करीब 4 बजे, दिनेश तमिलनाडु से एक अन्य ड्राइवर राजशेखर के साथ रायपुर आया था। दोनों अंकित प्रकाशन कंपनी, रिंग रोड नंबर-3 में पेपर बंडल अनलोड करने पहुंचे थे।
गाड़ी साफ करते समय हुआ हादसा
माल अनलोड करने के बाद जब वाहन की सफाई की जा रही थी, उसी दौरान वाहन का डाला अचानक लग जाने से दिनेश के सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद दोनों ड्राइवर अपोलो कंपनी, बेंद्री रोड में पाइप लोड करने पहुंचे। जहां राजशेखर पाइप लोडिंग के लिए गया, वहीं दिनेश पास स्थित अन्नपूर्णा होटल (निषाद ढाबा) में आराम करने के लिए सो गया।
नींद में हुई मौत
पुलिस के अनुसार सोने के दौरान ही दिनेश की मृत्यु हो गई। साथी ड्राइवर राजशेखर के बयान में इस बात की पुष्टि हुई है कि दिनेश को पहले ही वाहन के डाले से गंभीर अंदरूनी चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई।
दुर्घटनाजन्य मौत, कोई संदेह नहीं
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह दुर्घटनाजन्य मृत्यु है और मामले में किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति नहीं पाई गई है। आगे की वैधानिक प्रक्रिया के तहत मर्ग कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।