चलती कार में युवकों का खतरनाक स्टंट, कार की खिड़की पर लटककर जमकर मचा रहे थे उत्पात…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कार सवार युवकों की स्टंटबाजी का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक कार की खिड़की पर लटक कर खतरनाक तरीके से फर्राटे मार रहे हैं। खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होते ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करीब 5 बजे कार सवार तीन युवक एक कार की खिड़की पर निकल कर हंगामा मचा रहे थे। जिस तरीके से युवक तेज रफ्तार कार से बाहर निकलकर फर्राटे मार रहे थे, उसे देखकर राहगीर भी हैरान गए हैं। वहीं पीछे कार से आ रहे लोगों ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या है खास?

इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ युवक एक कार के ऊपर खड़े होकर स्टंट कर रहे हैं। यह दृश्य न केवल खतरनाक है, बल्कि सड़क पर अन्य वाहनों और लोगों के लिए भी जोखिम पैदा कर सकता है। ऐसे स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन करते हैं, बल्कि यह जीवन के लिए भी खतरा बन सकते हैं।

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

वीडियो के वायरल होने के बाद, बिलासपुर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग इस वीडियो में शामिल हैं, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू