ऑपरेशन शंखनाद: जशपुर में गौ तस्करी नाकाम

ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 5 गौवंश सुरक्षित

ग्रामीणों की सतर्कता से टूटी तस्करी की साजिश

जशपुर जिले में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र अंतर्गत जंगल के रास्ते गौवंशों की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान तस्करों के कब्जे से 05 नग गौवंश सुरक्षित रूप से बरामद किए गए।

जंगल के रास्ते पैदल ले जा रहे थे गौवंश

जानकारी के अनुसार आरोपी गौवंशों को सुनसान जंगल मार्ग से पैदल ले जा रहे थे। इसी दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों को गतिविधि संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सोनक्यारी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों तस्करों को पकड़ लिया।

आरोपियों पर दर्ज हुआ अपराध, भेजे गए जेल

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौवंश संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

ऑपरेशन शंखनाद जारी, पुलिस की सख्त चेतावनी

जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में गौ तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related posts

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में पति–पत्नी गिरफ्तार

डोडा तस्करी में राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार