तीन माह के मासूम की हत्या, चचेरा मामा गिरफ्तार

पत्नी से विवाद की रंजिश में मासूम की हत्या, आरोपी चचेरा मामा जेल भेजा गया

जशपुर। जिले के थाना सन्ना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चचेरे मामा ने टांगी के हत्थे से वार कर अपने ही तीन माह के भांजे की जान ले ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

थाना सन्ना पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया संगीता पति बासु राम (22) ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 17 दिसंबर की शाम गांव के कुएं के पास पानी भरते समय आरोपी रतन उर्फ रतनू राम की पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद सभी अपने-अपने घर लौट गए थे।

पत्नी से विवाद की निकाली रंजिश

पुलिस जांच में सामने आया कि विवाद से आक्रोशित आरोपी रतन राम टांगी लेकर प्रार्थिया के घर पहुंचा। उस समय संगीता अपने तीन माह के बच्चे को कपड़े से पीठ पर बांधकर घर के सामने खड़ी थी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी के हत्थे से वार किया। वार से बचने के लिए महिला झुक गई, जिससे टांगी का हत्था सीधे बच्चे को लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम में मौत की पुष्टि

घटना के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्चे की मौत टांगी के हत्थे से लगी गंभीर चोट के कारण हुई।

आरोपी गिरफ्तार, टांगी जब्त

पुलिस ने आरोपी रतन उर्फ रतनू राम (21), निवासी ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। हत्या में प्रयुक्त टांगी भी आरोपी के कब्जे से जब्त की गई।

पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहायता उप निरीक्षक विदवा राम एवं आरक्षक विमलेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा