घरेलू हिंसा व दूसरी शादी की शिकायत पर आरक्षक निलंबित

ठंड के मौसम में अपराध नियंत्रण के लिए राजनांदगांव पुलिस की ब्लैक पैंथर स्क्वाड तैनात

पत्नी की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया

जांजगीर-चांपा। घरेलू हिंसा और पत्नी के रहते दूसरी शादी करने की शिकायत के मामले में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने सख्त कदम उठाते हुए एक आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई महिला सुरक्षा और अनुशासन के प्रति पुलिस प्रशासन की गंभीरता को दर्शाती है।

रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था आरक्षक

निलंबित आरक्षक का नाम डण्डेश्वर बंजारे बताया गया है, जो वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ है। आरक्षक की पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें घरेलू हिंसा करने और वैवाहिक संबंध रहते हुए दूसरी शादी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

महिला DSP को सौंपी गई जांच

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए महिला उप पुलिस अधीक्षक (DSP) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच पूरी होने तक आरक्षक निलंबन की स्थिति में रहेगा।

अनुशासनहीनता पर शून्य सहनशीलता

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा, कानून उल्लंघन और विभागीय अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोष सिद्ध होने की स्थिति में संबंधित आरक्षक के खिलाफ कड़ी विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महिला सुरक्षा को लेकर सख्त रुख

इस कार्रवाई को महिला सुरक्षा और अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक मजबूत संदेश माना जा रहा है। पुलिस विभाग का कहना है कि यदि कोई भी कर्मचारी कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ समान रूप से कार्रवाई होगी।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा