कलेक्टोरेट में आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
दुर्ग। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अभिजीत सिंह ने की। इस दौरान विभिन्न कर्मचारी संगठनों और विभागीय अधिकारियों के बीच अधिकारी–कर्मचारी से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक एवं रचनात्मक चर्चा हुई।
कर्मचारी संगठनों के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, लिपकीय वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, शिक्षक कांग्रेस, टीचर एसोसिएशन, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ, सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्र अधिकारी संघ, राजस्व पटवारी संघ एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रस्तुत एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक रायशुमारी की गई और निराकरण के प्रयास किए गए।
पदोन्नति, पेंशन व भुगतान को लेकर निर्देश
कलेक्टर सिंह ने विभागीय अधिकारियों से पदोन्नति प्रक्रिया, वरिष्ठता सूची प्रकाशन, विभागीय जांच, सेवा पुस्तिका संधारण, सेवानिवृत्ति उपरांत स्वत्वों का भुगतान, पेंशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति, चिकित्सक व यात्रा भत्ता देयक, मातृत्व एवं संतान पालन अवकाश तथा वेतन भुगतान की स्थिति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारी हित से जुड़े मामलों का प्राथमिकता के साथ समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
वरीयता सूची और स्वत्व भुगतान पर विशेष जोर
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी विभागों में वरीयता सूची का समय पर प्रकाशन हो तथा प्रकाशन से पूर्व दावा-आपत्ति आमंत्रित की जाए। बजट अभाव में लंबित स्वत्वों के भुगतान हेतु पास फार पेमेंट कर आवश्यक बजट शीघ्र मंगाने के निर्देश भी दिए गए।
अधिकारियों की रही उपस्थिति
बैठक में अपर कलेक्टर योगिता देवांगन, नगर निगम दुर्ग आयुक्त सुमीत अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई-चरोदा आयुक्त डी. राजपूत, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी सहित समस्त जिला प्रमुख अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।