छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली, विरोध में कांग्रेसियों ने ऊंट को खिलाया जीरा

छत्तीसगढ़ में महंगी बिजली, विरोध में कांग्रेसियों ने ऊंट को खिलाया जीरा

CG Prime News@दुर्ग. Congress workers in Durg protest against expensive electricity in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हॉफ योजना (chhattisgarh bijali bill half yojna ) को लेकर कांग्रेस ने दुर्ग जिले में अनोखा प्रदर्शन किया। सोमवार को कांग्रेसियों ने ऊंट को जीरा खिलाकर बिजली बिल हॉफ योजना को 400 यूनिट से घटाकर 200 यूनिट किए जाने का विरोध किया। कांग्रेस का कहना है कि सरकार द्वारा 400 यूनिट हॉफ योजना बंद कर जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया गया है। ऐसे में 200 यूनिट की राहत ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

सरकार पर बोला हमला

दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दुर्ग बिजली कार्यालय और कलेक्ट्रेट के सामने ऊंट को जीरा खिलाकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राकेश ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना लागू की थी। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार ने जनता की जेब की परवाह किए बिना इसे पहले 100 यूनिट तक सीमित कर दिया।

जनता को मिल रही महंगी बिजली

लगातार विरोध और आंदोलनों के बाद इसे बढ़ाकर 200 यूनिट तो किया गया, लेकिन यह बेहद कम है। ठाकुर ने चेतावनी दी कि कांग्रेस 400 यूनिट योजना बहाल होने तक आंदोलन को और उग्र करेगी। उन्होंने स्मार्ट मीटर और बिजली दरों में बढ़ोतरी को जनता पर अतिरिक्त बोझ बताया। कहा कि आज प्रदेश में हमारा कोयला है, पानी है, सभी संपदा है हमारी खुद की है, इसके बाद भी प्रदेश की जनता को महंगी बिजली बीजेपी दे रही है।

कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे ऊंट लेकर

कांग्रेसी बड़ी संख्या में एक ऊंट लेकर कलेक्टोरेट, एसडीएम और बिजली विभाग के सामने पहुंचे। जहां असली ऊंट के मुंह के सामने जीरा खाने के लिए रखा। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उंट के साथ कलेक्टोरेट परिसर पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अय्यूब खान ने कहा कि बीजेपी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ छल कर रही है। महंगाई के दौर में बिजली बिल महंगा करना प्रदेश की जनता पर दोहरी मार है।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

सरकार को भूपेश बघेल सरकार की तरह पुरानी बिजली बिल योजना को तत्काल लागू करना चाहिए। इस प्रदर्शन में प्रदेश महांत्री राजेंद्र साहू, शिवकुमार वर्मा, राजीव गुप्ता, अलताफ अहमद, जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू, प्रवक्ता नासिर खोखर, परमजीत सिंह भुई, कैलाश नाहटा, ओनी महिलांग सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर, बिजली बिल हॉफ योजना में कटौती और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की नीति सिर्फ उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि राज्य की खदानें, जंगल और बिजली बड़े उद्योग समूहों को सौंपे जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ की बिजली बाहर के राज्यों में महंगे दामों पर बेची जा रही है। राकेश ठाकुर ने कहा कि जब तक पुरानी योजना बहाल नहीं हो जाती है तब वे लगातार प्रदर्शन करेंगे और सीएम हाउस का भी घेराव करेंगे।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा