Congress conclave : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बनाएंगे एजेंडा ड्राफ्ट

रायपुर। Congress conclave छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कमेटी में शामिल किया गया है। इस कमेटी में कुल 15 लोगों को शामिल किया गया है। रणदीप सुरजेवाला को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इस अधिवेशन में जिन मुद्दों को लेकर बात होनी है, उसका ड्राफ्ट यही कमेटी तैयार करेगी।

इस तरह होगा अधिवेशन

कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी का अधिवेशन आयोजित किया है. जिसमें 3000 से अधिक नेता और पूरा केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा। अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक से होगी। इसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दोनों दिनों की बैठकों की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इस अधिवेशन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

समिति में इनको भी जगह

बताया जा रहा है कि इस अधिवेशन में कांग्रेस की नीतियों को मजबूत करने के लिए चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के अलावा और बहुत से एजेंडा शामिल होंगे. जिस पर प्रमुखता से बात रखी जाएगी। इस समिति का संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया गया है। जबकि जयराम रमेश, तारीक अनवर, दीपा दासमुंशी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, पी.एल. पूनिया, बी.के. हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया इस समिति के अन्य सदस्य बनाए गए हैं।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल