CG Prime News@दुर्ग. Severe cold wave in Chhattisgarh cold wave alert issued for Durg district छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला अब शीतलहर की चपेट में है। यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार तीन साल में सोमवार 22 दिसंबर की रात सबसे सर्द रात थी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के उत्तरी इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से सरगुजा और बिलासपुर संभाग में विजिबिलिटी काफी कम रहने के आसार हैं।
छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम, दुर्ग जिले में शीतलहर का अलर्ट
दुर्ग में शीतलहर का अलर्ट
वहीं दुर्ग जिले के कुछ स्थानों में शीतलहर चलने का अलर्ट है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे ठंडा शहर अंबिकापुर रहा। जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे गर्म राजनांदगांव रहा। जहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
छत्तीसगढ़ में ठंड का सितम, दुर्ग जिले में शीतलहर का अलर्ट
ओस की बूंदे मैनपाट में बर्फ बनी
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक तापमान में बदलाव नहीं होगा, उसके बाद पारा 1-2 डिग्री चढ़ सकता है। रायपुर में 23 दिसंबर को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है। दूसरी ओर पेंड्रा और मैनपाट में ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई।
कोहरे का अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों तक सरगुजा संभाग के कई जिलों और बिलासपुर संभाग के एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं अगले 2 दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 1-2डिग्री बढ़ सकता है, जिसके बाद फिर से गिरावट आ सकती है।
OPD में मरीजों की भीड़
ठंड के चलते अस्पतालों की ओपीडी में वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अंबेडकर अस्पताल में मेडिसिन, पीडियाट्रिक और चेस्ट विभाग में 600 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। रोजाना 2000 से अधिक मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने भी जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ्य विभाग ने भी एडवाइजरी जारी कर चेतावनी दी है कि अचानक तापमान में उतार-चढ़ाव से हाइपोथर्मिया, सर्दी-जुकाम और वायरल फीवर का खतरा बढ़ सकता है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि शीतलहर के दौरान, केवल आवश्यकता होने पर ही यात्रा करें और बाहर निकलते समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें।