कोयला घोटाला केस: निलंबित IAS रानू साहू के भाई को EOW ने लिया हिरासत में, टीम को देखते ही लगा भागने, नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

कोयला घोटाला केस: निलंबित IAS रानू साहू के भाई को EOW ने लिया हिरासत में, टीम को देखते ही लगा भागने, नोटिस का भी नहीं दिया जवाबकोयला घोटाला केस: निलंबित IAS रानू साहू के भाई को EOW ने लिया हिरासत में, टीम को देखते ही लगा भागने, नोटिस का भी नहीं दिया जवाब

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने निलंबित आईएएस रानू साहू के भाई को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम को देखते ही निलंबित आईएएस रानू साहू का भाई भागने लगा। अफसरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा उसके बाद उसे विधिवत तरीके से हिरासत में लिया गया।

घेराबंदी की
जानकारी के मुताबिक पांडुका गांव से ईओडब्ल्यू की टीम ने आईएएस रानू साहू के भाई पीयूष को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को पीयूष घर पहुंचा, तो अचानक 1-2 घंटे के अंदर 7-8 लोग गाड़ी से पहुंचे और घर की घेराबंदी कर दी। जिसे देखकर पीयूष हड़बड़ा गया और उसके बाद वह घर से भागने लगा।

भेजा था नोटिस
बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू ने पीयूष को पूछताछ के लिए पेश होने नोटिस भेजा था, लेकिन पीयूष लगातार इस नोटिस का जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने प्लानिंग के साथ उसे पकड़ लिया।

रानू साहू और सौम्या को लिया है रिमांड पर
कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू को रानू साहू और पूर्व सीएम की डिप्टी सक्रेटरी सौम्या चौरसिया की रिमांड मिल गई है। टीम ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट से 4 दिन की ही रिमांड मिली है। ईओडब्ल्यू अब 27 मई तक दोनों से कोयला घोटाला केस में पूछताछ करेगी। इससे पहले तक निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थीं।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू