CM विष्णुदेव साय महाकुंभ स्नान में होंगे शामिल, 13 को होंगे प्रयागराज रवाना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महाकुंभ स्नान में होंगे शामिल, 13 को प्रयागराज रवाना

रायपुर। CM विष्णुदेव साय 13 फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज (prayagraj) रवाना होंगे। इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे।

यह भी पढ़ेः तालाबों को संवारने हर रोज 6 घंटे की सफाई

मुख्यमंत्री का निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, वे प्रातः 8:25 बजे रायपुर से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:40 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वे अरेल घाट और त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान एवं पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:50 बजे छत्तीसगढ़ पवेलियन जाएंगे, जहां वे श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4:50 बजे प्रयागराज से रायपुर के लिए लौटेंगे और 6:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में छत्तीसगढ़ पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन, चिकित्सा सुविधा और परिवहन की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।