सीएम ने किया झूठा वादा, टाउनशिप वासियों को 2019 से दें हाफ बिजली बिल योजना का लाभ

हाफ बिजली बिल योजना के 80 करोड़ न मिलने के विरोध में विशाल धरना 19 को

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों भिलाईवासी होंगे शामिल

CG Prime News@भिलाई. मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा भिलाई टाउनशिपवासियों को पिछले साढ़े चार सालों से गुमराह करने और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मार्च 2019 से नहीं मिलने के विरोध में विशाल धरना का आयोजन 19 अगस्त को किया जा रहा है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में सेक्टर-1 श्रीगणेश पूजा मंच, सेंट्रल एवेन्यू के समीप दोपहर 12 बजे से यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में भिलाईवासी शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। प्रत्येक उपभोक्ता अपने अधिकार के लगभग 30 हजार रूपए के लाभ की मांग करेंगे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री और भिलाई के विधायक ने झूठ बोलकर भिलाई टाउनशिप के बीएसपी से संबद्ध घरेलू उपभोक्ताओं को “हाफ बिजली बिल योजना” के लाभ से वंचित रखा। अब चुनाव नजदीक आते देख सितंबर 2023 से इस योजना को यहां लागू कर दिया। इस बारे में दोनों ने ही जनता के सामने सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर करने पर ही योजना का लाभ मिल पाने का झूठ परोसा। हमारी मांग यही है कि जब मुख्यमंत्री सितंबर 2023 से इस योजना को लागू कर सकते हैं तो प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह मार्च 2019 से क्यों नहीं कर रहे।

उपभोक्ताओं को आगे दो वर्षों तक बिजली बिल नहीं देना होगा

उन्होंने बताया कि मार्च 2019 से योजना लागू होने पर टाउनशिप से 28 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 80 करोड़ व प्रत्येक उपभोक्ता को लगभग 30 हजार रूपए का लाभ प्राप्त होगा। यानि की उन्हें आगे लगभग 2 वर्षों तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। भिलाईवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ हम सभी का अधिकार है, ये 30 हजार रूपए प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार है और हमें इसके लिए लड़ाई लडऩी होगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश