सरकारी बोरा से मिला सुराग, ब्लाइंड मर्डर मिस्त्री की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

– चार दिन अथक प्रयास कर महिला की शिनाख़्त के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस

cgprimenews.com@ भिलाई. पाटन के खोपरा नाले के पास 4 दिन पहले मिले अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने एक और अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. महिला की पहचान न होने से सभी ये मान रहे थे कि ये मामले अनसुलझा रह जाएगा, लेकिन शव के साथ मिले बोरे ने पुलिस को आरोपियों तक पहुंचा दिया.

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा और ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने गुरुवार को बताया कि 28 जून के पाटन क्षेत्र के खोरपा नाला में बोरे से बंधी एक महिला की लाश मिली थी. लाश का चेहरा इतना खराब किया गया था की उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. उसके गले में रस्सी के निशान था. पुलिस ने इसे हत्या मानकर मामले जांच शुरू की। घटना स्थल से 10 किलोमीटर आस -पास की एरिया में सर्च किया गया. 150 लोगों से गांव में जाकर गुम महिला के बारे में पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस इस मामले को अनसुलझा मान ही बैठी थी. यहां तक अधिकारियों ने कह भी दिया था कि 15 दिन में मामले में कुछ हाथ नहीं लगा तो केस अनसुलझा रह जाएगा. अचानक एएसपी लखन पटले के हांथ कुछ ऐसा लगा जिसने पूरे मामले को सॉल्व कर दिया। उनकी नजर उस बोरे पर गई जिसमें महिला का शव भरकर फेंका गया था।

सरकारी बोरा से पुलिस को मिली अहम सुराग

एएसपी ने बताया कि दरअसल वह सरकारी बोरा था. उसमें मुसरा लिखा हुआ था. तब पता किया गया कि मुसरा गांव राजनांदगांव डोगरगढ़ में है. आखिर महिला के परिजनों तक सोमनी गांव पहुंच गई. परिजनों को शव की शिनाख्ती के लिए बिलाया गया. उन्होंने शव की पाहचान कंचन बंजारे के रूप में की. इसी बीच मृतिका के बेटी और दामाद ने वाट्सएप में फोटो देख कर उसकी पहचान की. मृतिका की पहचान हो जाने के बाद पुलिस को ये लगने लगा की वह इस अनसुलझी पहेली को हल कर लेगी.

बाइक में बैठाकर काम पर रिसाला ले जाता था आरोपी

पुलिस की पूछताछ में मृतिका की बेटी दामाद ने बताया की वह रिसाली में ओवन साहू के साथ काम करने गई है. पुलिस ने ओवन को तलाश कर उससे पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगा, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया की उसने लायलान की रस्सी से गलाघोट कर उसकी हत्या की और दूसरे दिन अपने बेटे उमेश के साथ कार में लाश को खोरपा नाला में फेंक दिया.
ऐसे महिला से बनाया संबंध
एसडीओपी आकाश गिरपुंजे ने बताया कि आरोपी ओवन साहू मूलतः सोमनी का निवासी है. बीएसपी में नौकरी करता था, सेवानिवृत्त के बाद उतई में घर खरीद लिया. पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. उसने दूसरी शादी किया. उससे एक बेटा उमेश है. पत्नी और बेटा उतई के मकान में रहते है. सोमनी के मकान को किराए पर दे रखा है. उसमें एक मकान खुद के लिए रखा था. करीब दो साल पहले कंचन से उसकी मुलाकात हुई. कंचन का पति 6 साल पहले ही उसे छोड़ चुका था. अकेली महिला जान उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर ओवन उसे अपने जाल में फसा लिया. धीरे धीरे दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे. ओवन हर महिने उस महिला को 4 हजार रुपए देता था. काम के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर रिसाली लाता था और एक किराये के घर में वो महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाता था.
शराब पिलाकर की हत्या
आरोपी नेवई में एक मकान किराए पर ले रखा था. करीब दो वर्ष से उसे लेकर आता था वहीं रुकता था. इस बीच कंचन ने अपने हक की बात करते हुए ओवन से 50 हजार की मांग की. ओवन ने उसे 40 हजार रुपए दिए भी, लेकिन वह एक लाख रुपये की मांग करते हुए उस पर दबाव बनाने लगी. तब ओवन ने उसे रास्ते से हटाने की रणनीति बनाई। बोरा, सूजा और लायलॉन की रस्सी खरीदा. 26 जून को नेवई किराए वाले मकान पर कंचन को लेकर आया. रात में दोनों ने चिकन खाया और शराब पी. जब कंचन नशे में सो गई तो नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी.

Related posts

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी चाकू-तलवार सहित गिरफ्तार