सीआईएसएफ जवान बेटी का जन्मदिन मनाने अवकाश पर घर आया, रोड एक्सीडेंट में मौत

बालोद@CG Prime News. बालोद नयापारा निवासी सीआईएसएफ जवान कृष्णकांत ठाकुर (32) की दल्लीराजहरा के पास सड़क दुर्घटना में शुक्रवार रात 10 बजे मौत हो गई। कृष्णकांत ने 6 अप्रैल को अपनी दो साल की बेटी का जन्मदिन मनाया था। 22 अप्रैल को वापस ड्यूटी पर जाने वाले थे, जिसकी तैयारी भी कर रहे थे।

शनिवार को बालोद जिला मुख्यालय स्थित नयापारा उनके निवास स्थल से सम्मान व भारत माता की जयकारे के साथ मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा निकाली और उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने अपने साथी को श्रद्धांजलि देकर व सलामी देकर अंतिम विदाई दी।
दोस्तों के साथ घुमने निकला था

परिजनों के मुताबिक कृष्णकांत के पिता भी दल्लीराजहरा माइंस में पदस्थ हैं। छुट्टी में आने के बाद वहीं अपने पिता के साथ रह रहा था। बताया जाता है कि वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, तभी सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वे 10 साल से सीआईएसएफ में पदस्थ हैं। वर्तमान में दिल्ली में पदस्थ थे। बेटी का जन्मदिन मनाने पहुंचे सीआईएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

Related posts

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू

PM मोदी के मन की बात, स्वास्थ्यप्रद जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश

रायपुर के पैसेंजर ट्रेन में युवक की फंदे से लटकते मिली लाश