सीआईएसएफ जवान ने दो रेलवे स्टॉफ को पीटा, तीन घंटे तक जमकर कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

– भिलाई पीपी यार्ड गेट के पास सीआईएसएफ जवानों की मनमानी

CG Prime News@भिलाई. भिलाई 3 पीपी यार्ड गेट के पास मंगलवार सुबह 10 बजे सीआईएसएफ जवान ने दो रेल्वे कर्मचारी की पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं जवान ने कर्मचारी के गाड़ी की हवा भी निकल दी। जवान के इस हरकत के बाद पीपी यार्ड में ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारी गेट के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किए। वहीं आरोपी सीआईएसएफ जवान को तत्काल सस्पेंड करने की मांग करने लगे। करीब तीन घंटे तक रेल्वे कर्मचारी और सीआईएसएफ स्टॉफ के बीच विवाद चलता रहा।

मिली जानकारी के अनुसार रेल्वे कर्मचारी विमल कुमार और बी श्रीनिवास राव ड्यूटी आ रहे थे। इस दौरान पीपी यार्ड गेट के पास आई कार्ड दिखाने के बावजूद सीआईएसएफ जवान ने दोनों कर्मचारी को पीट दिया और उनकी गाड़ी का हवा भी निकाल दिया। इसके बाद पीपी यार्ड के सभी कर्मचारी और रेलवे यूनियन मौके पर पहुंचे। आरोपी जवान को सस्पेंड करने की मांग की गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ता चला गया। करीब 250 रेलवे स्टाफ पहुंचकर विरोध में घेराव कर दिया। इस दौरान एडीएमई लव धाकड़, एसएसई पीपी यार्ड अरुण कुमार गुप्ता, मजदूर कांग्रेस यूनियन नेता डी विजय कुमार, आरपीएफ, जीआरपी और सीआईएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे तक विवाद चलता रहा।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश