PM modi के खास कहे जाने वाले चिराग पासवान का काट गया चालान, दिल्ली तक पहुंची बात तो ये हुआ…

पटना। Chirag Paswan latest news: बिहार एलजेपी के अध्यक्ष व मोदी कैबिनेट के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan latest news) की गाड़ी का टोल प्लाजा में ऑटोमैटिक चालान कट गया। यह वाक्या बिहार के एक टोल प्लाजा में हुआ। इससे पटना से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई। जानकारी लगते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संभाला।

गौरतलब है कि सांसद (Chirag Paswan latest news) व विधायकों को टोल टैक्स नहीं लगता है। उन्हें इस टैक्स से छूट मिली होती है। इस संबंध में आरटीओ विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि किसी भी गाड़ी का यात्रा के दौरान बीमा, परमिट व प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात होना जरूरी है।

यदि आप बिहार में किसी चारपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। हो सके तो अपने साथ वाहन के पूरे दस्तावेज रखें, अन्यथा चालान कट सकता है। बिहार सरकार द्वारा ई-डिटेक्शन सिस्टम से ई-फाइन चालू किया गया है। इसमें किसी गाड़ी का पुख्ता कागजात न होने पर अपने आप चालान (Chirag Paswan latest news) कट जाएगा।

नए सिस्टम के तहत बिहार सरकार (Chirag Paswan latest news) ने अब प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम चालू कर दिया है। पिछले 19 दिनों की बात करें तो टोल प्लाजा से गुजरने वाली करीब 15 हजार गोडिय़ों का चालान कट चुका है। चालान कटते ही वाहन मालिक को मैसेज आ जाता है।

Related posts

एयरपोर्ट में लगी भयंकर आग, दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट बदला, भेजा कोलकाता

Bihar Assembly Elections: BJP की दूसरी सूची, प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली को दिया टिकट, अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव

पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में लैंडस्लाइड, बादल फटने से 16 की मौत