सीजी बोर्ड वाले बच्चे ध्यान दें, 10वीं-12वीं की द्वितीय मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, तेज करें तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय अवसर परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 8 जुलाई से 12वीं और 9 जुलाई से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। जो परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं या फिर जिन्हें अपनी श्रेणी सुधारनी है या जो परीक्षा में अनुपस्थित रहे वह द्वितीय अवसर परीक्षा का लाभ उठा सकते हैं।

इस साल 7 अप्रैल को 10वीं और 12वीं मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए हैं। जिसके बाद अब द्वितीय अवसर परीक्षा के टाइम टेबल जारी किए गए हैं।

ऐसा है टाइम टेबल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 1 वर्ष में दो बार विद्यार्थियों को परीक्षा का अवसर प्रदान करना है जिससे कि उनका वर्ष बर्बाद ना हो। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। वही हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12.15 तक रहेगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर