छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता अनुपम वर्मा पर हमला, पुलिस पर लगा आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

रायपुर. CG Prime News @ रायपुर में छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता अनुपम वर्मा के साथ मारपीट हो गई। अनुपम ने अपने साथ बदसलूकी और धमकियां मिलने की जानकारी शहर के एसएसपी अजय यादव और सिटी कोतवाली थाने में 25 अगस्त को दी थी। इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को आरोपियों ने फिर से विवाद करते हुए अनुपम वर्मा पर हमला कर दिया, उनके साथ मारपीट की गई।

फिल्म निर्माता, निर्देश अनुपम वर्मा ने उमेश माथुर नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत की थी। अपनी शिकायत में वर्मा ने कहा था कि 15 साल पहले उमेश ने अनुपम के पिता से फ्लैट खरीदा था। इसके बदले 2 लाख 25 हजार रुपए अब भी बकाया है। इस रकम को मांगने पर माथुर और परिवार के लोग गालियां देते हैं, मारपीट की धमकी देते हैं। फिलहाल अब फिल्म निर्माता पर हमला हो चुका है। घटना के काफी देर बाद तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की। वर्मा ने आरोप लगाया कि जानबूझकर इस घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश