रॉक बॉल फेडरेशन के सीनियर नेशनल में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की टीम हिमाचल रवाना, खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

रॉक बॉल फेडरेशन के सीनियर नेशनल में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की टीम हिमाचल रवाना, खिलाड़ी दिखाएंगे प्रतिभा

CG Prime News@ भिलाई. रॉक बॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा सीनियर नेशनल में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 26 जून को हिमाचल रवाना हो गई। इस दौरान सेक्टर 1 स्टेडियम में विधायक प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा स्वास्थ्य विभाग लुकेश सिंह ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को स्पोटï्र्स किट प्रदान किया। उन्होंने टीम के सभी खिलाडिय़ों से मुलाकात करके उन्हें शुभकामनाएं दी।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 28 से 30 जून तक इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न राज्यों की करीब 18 टीम महिला एवं पुरुष भाग ले रही है। टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम भी हिस्सा लेंगे जिसमें द रॉक बॉल एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ टीम का चयन प्रतियोगिता कुछ दिनों पूर्व किया गया। स्पर्धा के लिए छत्तीसगढ़ से ऑफिशियल को भी आमंत्रित किया गया है। जिसमें नीलेश्वर साहू जो की नेशनल रेफरी है छत्तीसगढ़ प्रदेश से इस नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे। द रॉक वॉल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के कार्यकारी अध्यक्ष विनय साहू ने बताया कि टीम हिमाचल के लिए रवाना होगी।

टीम के ये सदस्य दिखाएंगे प्रतिभा
पुरुष वर्ग- रमेश दलाई, राहुल रेड्डी, अजय कुमार, संदीप, लवेश सोनी, पी चंद्रप प्रकाश, आदित्य, अनिकेत शर्मा,यू दलाई, राजवीर, ईशान, अनिकेत

महिला टीम- सिमरन सिंह, रणदीप कौर, मिताली ठाकुर, नीलिमा देशमुख, संजना, मेनका, गुनगुन, अमरप्रीत, आफरीन, खुशी

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल