CG शराब घोटाला: ED ने 30 आबकारी अधिकारियों की संपत्ति किया कुर्क

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED ने 30 आबकारी अधिकारियों की संपत्ति किया कुर्क

CG Prime News@रायपुर. Chhattisgarh liquor scam: ED seizes assets of 30 excise officers छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी (ED)ने आबकारी अधिकारियों की 38.21 करोड़ की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर दिया है। ईडी ने तत्कालीन आबकारी आयुक्त आईएएस निरंजन दास समेत 30 आबकारी अधिकारियों की संपत्ति कुर्क की। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (क्करूरु्र) 2002 के तहत की गई है।

अब तक 275 चल-अचल संपत्ति कुर्क

ईडी की जांच में सामने आया है कि घोटाले के जरिए सरकारी सिस्टम को दरकिनार कर अवैध वसूली और काले धन को संपत्ति और निवेश में खपाया गया। कुर्क की गई संपत्तियों में बड़ी संख्या में चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं। अब तक एजेंसी कुल 275 चल अचल संपत्तियों को जब्त कर चुकी है।

इनमें आलीशान बंगले, पॉश कॉलोनियों में फ्लैट, व्यवसायिक परिसर की दुकानें और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि शामिल हैं। वहीं, चल संपत्तियों में करोड़ों रुपए की सावधि जमा, कई बैंक खातों में जमा रकम, जीवन बीमा पॉलिसियां, शेयर और म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश शामिल बताया गया है।

सरकार 2800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ

जांच एजेंसी के मुताबिक शराब घोटाले के चलते छत्तीसगढ़ के आबकारी खजाने को करीब 2,800 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ है। एजेंसी का दावा है कि यह आंकड़ा जांच में सामने आए नए तथ्यों और मनी ट्रेल के आधार पर तय किया गया है। आगे जांच बढऩे के साथ ही इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला ?

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। इस घोटाले में राजनेता, आबकारी विभाग के अधिकारी, कारोबारी सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था।

Related posts

जांजगीर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार

ऑपरेशन मुस्कान: दो गुम नाबालिग बालिकाएं सकुशल बरामद

शराब के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार