छत्तीसगढ़: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, त्योहार से पहले मिलेगी इस तारीख को सैलरी, खिले 5 लाख अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरे

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, त्योहार से पहले मिलेगी इस तारीख को सैलरी, खिले 5 लाख अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरे

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को इस बार त्योहार से पहले 28 अक्टूबर सैलरी मिलेगी। सरकार के इस कदम से अधिकारी-कर्मचारियों के चेहरे खिल गए हैं। वित्त विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर सभी विभागों को वेतन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

सभी संस्थानों के कर्मियों को जारी होगा वेतन
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा। राज्य के निगम, मंडल, प्राधिकरण, विश्वविद्यालय, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संस्थानों को भी अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान करने को कहा गया है।

वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
वित्त विभाग से जारी किए गए आदेश में अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी का भुगतान 28 अक्टूबर से करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी को दिवाली से पहले वेतन मिले ताकि सभी अच्छे से त्योहार मना सकें।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू