नए साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के बराबर DA बढ़ाने की घोषणा

नए साल में छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के बराबर DA बढ़ाने की घोषणा

CG Prime News@रायपुर. The Chhattisgarh government has increased the DA of its employees छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी और अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें केंद्र के बराबर राज्य सरकार डीए देगी। इससे प्रदेश के करीब 5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। यह घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है। उन्होंने महंगाई भत्ता (डीए) केंद्र सरकार के समान बढ़ाने की घोषणा की है। अब 55 प्रतिशत से बढ़ाकर महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत कर दिया गया है।

कर्मचारियों के हित में निर्णय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि देश के कई राज्य अभी भी केंद्र के महंगाई भत्ते से पीछे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के बराबर डीए देने का फैसला किया है। हमारी सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति सजग है। समय-समय पर उनके हित में आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।

लंबे समय से कर रहे थे मांग

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी संघ के आठवें राज्य सम्मेलन के दौरान की है। डीए (DA) बढ़ोतरी की घोषणा के बाद लंबे समय से मांग कर रहे कर्मचारी खुश नजर आ रहे हैं। इस घोषणा के बाद कर्मचारियों की मासिक आय में बढ़ोतरी होगी। बढ़ती महंगाई के असर से कुछ राहत मिलेगी।

5 महीने पहले भी बढ़ा था 3% DA

इसके पहले राज्य सरकार ने अधिकारी-कर्मचारी के लिए 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया था। प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था। अब 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर 58 प्रतिशत कर दिया गया है।

इससे पहले राज्य सरकार ने 3 मार्च को विधानसभा में साल 2025-26 के वार्षिक बजट में 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी। राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करके 53 प्रतिशत कर दिया गया था।

सालाना 108 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा

महंगाई भत्ते में इस 3% की बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना 540 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा। इसके अलावा पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत महंगाई राहत देने से सालाना 108 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

Related posts

अश्लील डांस कर रही लड़कियों पर पैसे उड़ाते रहे SDM साहब, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रायपुर में पकड़ाई दो विदेशी महिलाएं, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही थीं

भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम