दुर्ग जिले में 8 अगस्त से फिर बारिश की संभावना, दिनभर उमर और तेज धूप के बाद शाम को छलक पड़े बादल

Weather Update: दुर्ग जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट, मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, नदियों के उफान से बाढ़ जैसे हालात

दुर्ग . दो दिनों से थमी बारिश ने मंगलवार को दिन में जबरदस्त उमस कर दी। इसके बाद दोपहर में ही छिटपुट बारिश शुरू हुई जो शाम होते-होते झमाझम वर्षा में बदल गई। पहले दोपहर तक  1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद शाम को करीब 4.6 मिलीमीटर बारिश और हुई। बारिश में आई कमी से इन दिनों दुर्ग जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है।

मंगलवार को भी दिन का पारा सामान्य से करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य पर 24 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव होने वाला है, जिससे वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा। ऐसे में दुर्ग संभाग में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा पर एक साइक्लोन तैयार हो रहा है, वहीं मानसून चक्र में भी बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है। इससे मौसम तंत्र के तेजी से आगे बढऩे की संभावना है। जिसके कारण प्रदेश में बुधवार के बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

Related posts

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी चाकू-तलवार सहित गिरफ्तार