महिला के साथ लूट और हमला
चांपा, 11 दिसंबर 2025। थाना चांपा क्षेत्र में बीते 10 दिसंबर 2025 को एक महिला के साथ हत्या और लूट का गंभीर अपराध घटित हुआ। पीड़िता के परिवार ने बताया कि शाम करीब 6:37 बजे तीन आरोपी घर में घुसकर धारदार हथियार से महिला पर हमला किया और मंगलसूत्र तथा कान के टॉप्स लूटकर फरार हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच और मुखबीर सूचना के आधार पर निखिल पांडेय (24 वर्ष) और अरुण राजपूत (19 वर्ष) को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
नाबालिक आरोपी और बरामदगी
टीम ने एक अन्य नाबालिक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के कब्जे से लूटे गए मंगलसूत्र और कान के टॉप्स जप्त किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्यवाही में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), निरीक्षक सागर पाठक (साइबर सेल), सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेक सिंह, आरक्षक राज कुमार चंद्रा, आरक्षक प्रतीक सिंह, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, शंकर राजपूत, आकाश कालोशिया, प्रकाश द्वेवेदी, गौरी शंकर राय और भूपेंद्र गोस्वामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस ने कहा कि जिले में लूट और हिंसक अपराधों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।