भिलाई नगर। बुधवार सुबह टाउनशिप क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की दो घटनाओं ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। पहली घटना भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-10 में हुई, जबकि दूसरी वारदात भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिडिल स्कूल, सेक्टर-1 के पास दर्ज की गई। सुबह लगभग 7:00 बजे मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने टहल रही महिलाओं के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया। (Early morning chain snatching in the township: Incidents took place in Sector 10 and Sector 1)
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध बाइक और युवकों की पहचान करने के लिए तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। दावा किया गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस का मानना है कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया हो सकता है और इस दिशा में भी जांच की जा रही है।
लगातार हो रही घटनाओं से बढ़ी चिंता
चेन स्नेचिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब 15 दिन पहले भी सेक्टर-01 स्थित पोस्ट ऑफिस के पास सुबह लगभग 7 बजे इसी तरह चेन स्नेचिंग की वारदात हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने स्थानीय नागरिकों में भय का माहौल बना दिया है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।