CG sex CD case : छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड से बरी हुए भूपेश बघेल, सीबीआई कोर्ट ने धाराएं हटाई, जानिए कोर्ट में बघेल ने क्या दी दलील, कैसे बचे

रायपुर। CG sex CD case सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिल गई है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने भूपेश बघेल के खिलाफ लगी सभी धाराओं को हटा दिया दिया है। इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरी बार सीबीआई की विशेष अदालत में भूपेश बघेल उपस्थित रहुए। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ लगाई सभी धाराएं हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।

विनोद वर्मा कोर्ट में पेश हुए

छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड केस में मंगलवार को पूर्व CM भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर कोर्ट में पेश हुए। CG sex CD case पिछली सुनवाई में CBI ने अपना पक्ष रखा था। मंगलवार को आरोपियों के वकीलों ने बहस की। यह दूसरी बार है, जब सभी आरोपियों ने कोर्ट में हाजिरी दी।

CG sex CD case कोई ऑफेंस नहीं किया

भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। भूपेश ने न तो सीडी बनवाई और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का CG sex CD case कोई ऑफेंस (अपराध) नहीं किया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश