CG Police आरक्षक भर्ती प्रक्रिया: 8 दिसंबर से फिर शुरू, हाई कोर्ट ने रोक हटाई, फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए युवाओं को बुलाया

आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 8 दिसंबर से फिर शुरू, हाई कोर्ट ने रोक हटाई, फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए युवाओं को बुलाया

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (CG High court) ने आरक्षक भर्ती प्रक्रिया ( CG constable recruitment process) पर लगाई रोक हटा दी है। जिसके बाद 8 दिसंबर से एक बार फिर फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दुर्ग संभाग के दुर्ग, बालोद, बेमेतरा जिलों के लिए भर्ती प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी। आईजी दुर्ग के निर्देश पर सभी अभ्यर्थियों को फिजिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

Read more: Durg: महिलाओं के लिए बंपर JOB ऑफर, LIC ऑफ इंडिया कर रहा 100 पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन….

8 दिसंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
हाईकोर्ट ने आरक्षक भर्ती मामले में सुनवाई करते हुए फिर से प्रक्रिया को संशोधित प्रावधान के साथ शुरू करने का आदेश दे दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 8 दिसंबर से फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत जिन अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दस्तावेज जांच के लिए 8 दिसंबर के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, वे अपने तय समय और डेट के अनुसार अपना फिजिकल टेस्ट दे पाएंगे।

27 नवंबर को हाई कोर्ट ने लगा दी थी रोक
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि, दुर्ग जिले में जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हुई थी। इधर, दुर्ग रेंज के लिए तीन जिलों दुर्ग, बालोद, बेमेतरा के लिए भर्ती शुरू हुई थी। इसी बीच 27 नवंबर को हाईकोर्ट बिलासपुर ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।

पुलिसकर्मियों के बच्चों को दी थी छूट
भर्ती प्रक्रिया के दौरान डीजीपी ने नियम में संशोधन करते हुए पुलिस विभाग के सभी कर्मियों के बच्चों को विशेष छूट देने का प्रावधान किया था। यह छूट पहले केवल शहीद पुलिसकर्मियों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों के बच्चों तक ही सीमित थी। संशोधन के बाद सभी पुलिसकर्मियों के बच्चों को छूट देने से कई अभ्यर्थियों ने इसे अनुचित और असंवैधानिक बताते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश