CG Petrol Price: छत्तीसगढ़ में सस्ता हुआ पेट्रोल! सरकार ने की इतने रुपए की कटौती, जानें क्या है नया रेट?

रायपुर। पेट्रोल की कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमत में कटौती करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़वासियों को राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है। (chhattisgarh petrol price) यह नई रेट आज 1 अप्रैल से लागू है। बता दें सरकार के इस फैसले से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से ईंधन की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे थे।

CG Petrol Price: राजपत्र में अधिसूचना जारी

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब तक पेट्रोल-डीजल पर 24% टैक्स के साथ 2 रुपए अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था। नए बदलाव के बाद सरकार अब 24% टैक्स के साथ केवल 1 रुपए अतिरिक्त शुल्क लेगी। यह फैसला राज्य की अर्थव्यवस्था और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद जारी हुआ आदेश

CG Petrol Price: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपए की कटौती की घोषणा की थी। (chhattisgarh petrol price) इस घोषणा के बाद वाणिज्यिक कर विभाग ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि 1 अप्रैल 2025 से पेट्रोल की नई कीमतें प्रभावी होंगी।

रायपुर में क्या है दाम?

राजधानी रायपुर में इस समय पेट्रोल 100 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। अब इसमें एक रुपए की कमी होगी और एक अप्रैल को नई कीमत प्रभावी हो जाएगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश