CGPSC भर्ती घोटाला में CBI की 400 पन्नों की चार्जशीट, 29 आरोपी नामजद

CBI ने CGPSC भर्ती घोटाला 2021 में 29 आरोपियों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की।

CGPSC भर्ती घोटाला 2021 की फाइनल चार्जशीट

रायपुर | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाला 2021 मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 400 पन्नों की फाइनल चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में कुल 29 लोगों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में आयोग के पूर्व शीर्ष अधिकारी, उद्योगपति, उनके परिजन और एक कोचिंग संचालक तक के नाम शामिल हैं।

होटल में पहले पहुंचा प्रश्नपत्र

CBI के मुताबिक, परीक्षा से पहले महासमुंद जिले के बारनवापारा स्थित एक होटल में संदिग्ध अभ्यर्थियों को विशेष तैयारी कराई गई। यह तैयारी एक कोचिंग संचालक ने करवाई, जिसके पास CGPSC 2021 का प्रश्नपत्र पहले ही उपलब्ध था। इसी लीक पेपर के आधार पर ‘टारगेटेड तैयारी’ कराई गई।

29 आरोपी, 12 जेल में

इससे पहले CBI 13 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है। फिलहाल 12 आरोपी जेल में बंद हैं, जबकि उत्कर्ष चंद्राकर फरार है। जेल में बंद आरोपियों में तत्कालीन CGPSC चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, उद्योगपति श्रवण गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और बहू भूमिका कटियार प्रमुख हैं।

टॉप-20 में रिश्तेदारों का दबदबा

CBI जांच में खुलासा हुआ कि CGPSC 2021 की टॉप-20 मेरिट सूची में 13 से अधिक अभ्यर्थी अधिकारी, नेता या प्रभावशाली कारोबारियों के रिश्तेदार थे। इसी आधार पर चयन सूची को कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसके बाद जांच CBI को सौंपी गई।

कोलकाता से रायपुर तक साजिश

चार्जशीट के अनुसार, प्रश्नपत्र कोलकाता की प्रिंटिंग कंपनी से रायपुर लाया गया, जहां उसकी अवैध कॉपी कर लीक किया गया। इसके बाद दोबारा सील कर भेज दिया गया। इस साजिश में आंतरिक मिलीभगत के ठोस सबूत मिलने का दावा किया गया है। CBI द्वारा फाइनल चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद अब इस बहुचर्चित घोटाले में जल्द ट्रायल शुरू होने की संभावना है।

Related posts

दुर्ग RPF ने 27 साल पुराने केस का स्थायी वारंटी सीहोर से पकड़ा, आरोपी जेल दाखिल

बस्तर की तर्ज पर अब सरगुजा ओलंपिक, 12 विधाओं में होगी खेल प्रतियोगिता

बस्तर के झीरम घाटी में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत